उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते जगह -जगह पर जलभराव हो गया है। जहाँ कई गड्ढे जलमग्न हो चुके हैं यही कारण है कि यह गड्ढे बच्चों की मौत का सबब बनते जा रहे हैं। कुछ इसी तरह का मामला शाहबाद थाना क्षेत्र में उस समय देखने को मिला जब पशु चरा रहे 5 बच्चे पानी से भरे गड्ढे में डूबकर अपनी जान गवां बैठे घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम और पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद मृतक बच्चों के शवों को गड्ढे से निकलवाया गया। वही इस घटना के बाद पुरे इलाके में मातम छाया हुआ है।
जनपद रामपुर के शाहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गदमर पट्टी गांव है। यहां पर ईट भट्टा मौजूद है इसलिए भारी बारिश के चलते यहां के गड्ढे जलमग्न हो गए हैं। गांव के ही 7 बच्चे पशु चराने यहां पर आए हुए थे तभी उनमें से 5 बच्चे गड्ढे में उतर गए और देखते ही देखते मौत के आगोश में समा गए। इनमें से सना आखिर अलीना गुलअफशा एक ही परिवार के हैं जबकि चंचल दूसरे परिवार से हैं। दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना की सूचना पाकर एसडीएम सभी पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकलवाया। जहाँ पांचों मासूमों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
उपजिलाधिकारी शाहबाद सुनील कुमार के मुताबिक, सात बच्चे व बच्चिया यहां बकरी चराने आए थे। जहाँ बच्चिया नहाते-नहाते आगे वाले गड्ढे में आ गयी। वही जब वो डूबने लगी तो एक आकिल नाम का लड़का (12) और जो लड़कियां नहा रही थी उनकी उम्र 10 वर्ष है। आकिल जब उनको बचाने के लिए गड्ढे में कूदा तो वह भी नीचे गिर गया पांचो उसमें डूब गए हैं। उनके साथ में जो दो अन्य बच्चे थे उन्होंने जाकर भट्टे पर बताया। जहाँ भट्टे पर से कुछ लोग पांचों बच्चों के शव को गड्ढे से निकाला पहले सबको शाहबाद सीएचसी भेजा अब उनको रामपुर भेज दिया गया है। जहाँ पुलिस आगे की कार्यवाही में जति हुई है।