भरवारी कौशांबी नगर पालिका परिषद भरवारी के पुराने बाजार के श्री हनुमंत निकेतन मंदिर प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री रामचरितमानस पाठ के अनुरूप श्री रामलीला (Ramlila festival) पुरानी बाजार का कार्यक्रम का मंचन सोमवार को शुरू हो गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पुर्व चेयरमैन गंगा प्रसाद केसरवानी व रामलीला अध्यक्ष जीतू केसरवानी मुख्य अतिथि के रूप में पंडित वैभव मिश्रा द्वारा विधि विधान से वेद मंत्रोचारण के साथ मुकुट पूजन व आरती कर रामलीला का शुभारंभ किया है।
पूजन के बाद श्री हनुमंत निकेतन मंदिर प्रांगण पर सजे आकर्षक मंच पर श्री रामलीला मंडली (गढवा कौशाम्बी) के कलाकारों ने नारद मोह के मंचन से भव्यता प्रदान की है।वहीं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लवमित्र (जीतू) केसरवानी ने बताया कि नगर पालिका परिषद भरवारी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला कमेटी पुरानी बाजार भरवारी उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर दिन सोमवार से 9 नवंबर दिन गुरुवार तक रामलीला कार्यक्रम (Ramlila festival) का आयोजन किया जा रहा है। वही नगर पालिका परिषद भरवारी के पुराने बाजार में 8 नवम्बर को रामदल अपने पूर्ण रुप से सजधज के साथ रावण मैदान में रावण दहन होगा। जबकी 9 नवंबर को भरत मिलाप के आयोजन सहित विशाल मेले का आयोजन होगा। जिसे देखने के लिए दूर दराज से दर्शक पहुंचकर रामलीला, रोशनी कमेटी का उत्कृष्ट प्रदर्शन, विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन देखेंगे।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सोनी, महामंत्री उपान्शू केसरवानी व अमित कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष सुधीर केसरवानी, पंकज केसरवानी, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रस्तोगी, प्रवेश केसरवानी, आशीष केसरवानी, बबलू, गोपाल जी सर्राफ व ओमकार केसरवानी सहित नगर के शंकर लाल केसरवानी, अरुण कुमार बच्चा प्रधान, राजेश कुमार, ओम प्रकाश केसरवानी, अतिन केसरवानी, धीरज चौरसिया, लकी साहू, अमित कुमार गुप्ता, आशीष मोदनवाल, हरे कृष्णा मोदनवाल सहित सैकड़ों गणमान्य लोग एवम आमजन मानस मौजूद रहे।