राणापुर में होगा रामकथा का आयोजन

0
30

Ranapur: 1 जनवरी से 9 जनवरी तक श्री रामकथा (Ramkatha) का आयोजन राणापुर की जनता की और से किया जा रहा है। कथा प्रारम्भ के पूर्व ध्वज दण्ड का रोपण करते हुए ध्वजा फहराई गई, जिसका विधान पंडित रमाकांत आचार्य द्वारा सम्पादित किया गया। जजमान के रूप में बाबूलाल राठौड़, मनोज पंवार एव नगर में तेजाजी उपासक श्री नरवर गाहरी पंडा जी ने पूजन विधि करी।

श्री नरवर पंडा जी नगर में लगभग एक करोड़ रुपयों की लागत से लाल पत्थर से मंदिर निर्माण अपनी स्वयं की भूमि पर करवा रहे हे, जिसमे तेजाजी सहित अन्य प्रतिमाओं की स्थापना की जायेगी। इस अवसर पर नटवरलाल हरसोला, महेश हरसोला, सुरेश समीर, दीपक भीम दवे, पंडित दिनेश वैरागी, मास्टर जितेंद्र राठौड़, जीतू जयप्रकाश पंचाल, गौरव पंचाल आदि उपस्थित थे।

मातृ शक्ति रानापुर की समस्त महिला समिति की माता बहनों ने श्री कृष्ण गार्डन में भव्य बैठक का आयोजन कर आयोजन संबंधी रूपरेखा बनाई एवं अधिक से अधिक संख्या में नगर की माता बहनों को आयोजन से जोड़ने का संकल्प लिया। आयोजित होने वाली राम कथा (Ramkatha) के लिए नगर के सभी भक्तों एवं माता बहनों को आमंत्रित करने के लिए श्री कृष्ण गार्डन से दोपहर 1 बजे निमन्त्रण यात्रा नगर में निकलेगी। आप सभी से सादर निवेदन है कि भी भक्त पधारकर अनुग्रहित करे।