बिहार के पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। इस मामले पर पक्ष-विपक्ष द्वारा एक दूसरे पर लगातार तंज कसा जा रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसा है।
रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कहा कि, नीतीश कुमार ने यह मीटिंग बुलाई है। उनका खुद का स्टैंड नही पता। कभी वो भाजपा तो कभी राजद के साथ जाते हैं। पता चलेगा कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले नीतीश फिर भाजपा के साथ आ जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि, विपक्ष कितनी भी कोशिश कर ले यह एक साथ मिलकर भी भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते हैं।
रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कहा कि, विपक्ष की इस बैठक में हर पार्टी का नेता खुद को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार समझता है। देश की जनता भी देख रही कि देश के 100 भ्रष्ट नेता एक अकेले मोदी को हराने के लिए इकट्ठा हुए है। इसलिए देश की जनता भी इनका साथ नही देगी।
उन्होंने आगे कहा कि, मोदी जी 2024 मे 350 सीटों के साथ एनडीए की सरकार में अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। विपक्ष को सपना देखने दो। शरद पवार को लेकर रामदास अठावले ने कहा कि, शरद पवार महाराष्ट्र और देश के बड़े नेता है। वो विपक्ष को साथ लाने की कोशिश तो कर सकते है, लेकिन बात कितनी बनेगी, बाकी दल उनकी कितनी बात सुनते है, यह कहा नहीं जा सकता है।
रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कहा कि, मोदी जी के सामने विपक्ष के पास कोई चेहरा ही नहीं है। अमेरिका में भी प्रधानमंत्री का डंका बज रहा है। मैं भी पिछले दिनों अमेरिका में 12 दिन रहा था। वहां सभी पीएम मोदी के काम से बहुत प्रभावित हैं। उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी के नेता जो बार-बार बोल रहे कि 2024 चुनाव के बाद दोबारा लोकसभा चुनाव नही होंगे। यह वो भ्रम फैला रहे है। देश कानून और संविधान से चलता है। ऐसे में हर 5 साल पर चुनाव होंगे। विपक्ष सिर्फ भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है।