राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पर उतरेंगे 100 चार्टर्ड विमान

22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इस कार्यक्रम में देशभर से कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने पहुंचेंगी।

0
96

अयोध्या में श्री राम भगवान का भव्य मंदिर जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा है। जिसकी तैयारियों में सभी जोरो-शोरो से जुटे हुए है। वही पूरी राम नगरी को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया जा रहा है। बता दे कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इस कार्यक्रम में देशभर से कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने पहुंचेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यहां मौजूद होंगे।

वही आए दिन राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंदिर निर्माण और अयोध्या में चल रही परियोजनाओं का जायजा ले रहे हैं। अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनकर तैयार हो गया है, जिसका नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है। वहीं अयोध्या में सभी परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया है।

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए 22 जनवरी को लगभग 100 चार्टर्ड विमान अयोध्या हवाई अड्डे पर उतरेंगे। यह हमें अयोध्या हवाई अड्डे की क्षमता की जांच करने का रास्ता भी दिखाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को चौथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। 30 दिसंबर को अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया था। इससे पूर्व जब 30 दिसंबर को पीएम मोदी जब अयोध्या पहुंचे थे तो उनका विमान अयोध्या के ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था।