आज 9 अगस्त 2023 यानी विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) राणापुर (Ranapur) में आदिवासी समाज द्वारा बड़े हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। साथ ही राणापुर (Ranapur) में यह यात्रा काली नदी बजरंग व्यायामशाला से शुरू की गई। नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई राणापुर के गुजरी अस्पताल चौराहे पर पहुंचकर इस यात्रा का समापन हुआ।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) राणापुर में मनाया गया। साथ ही इस यात्रा में आदिवासी समाज के महिला पुरुष और बच्चों ने काफी बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक विशाल यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में चार डीजे के साथ हमारे आदिवासी भाई थिरकते नजर आए। सभी ने आदिवासी दिवस की एक दूसरे से मिलकर बधाइयां दी। साथ ही इस यात्रा में आदिवासी एकता का एक अलग ही अंदाज नजर आया।
आदिवासी समाज जल, जंगल, जमीन को सदियों से संजोते आया है। यह समाज प्रकृति मानता है और उसे पूजता है। अपनी संस्कृति और अपनी पहचान को बचाकर आदिवासी समाज एक अलग ही अंदाज में रहता है और साथ ही अपने पूर्वजों के दिए रीति-रिवाजों को भली भांति समझता है और उन्हें अपने जीवन में उतारता है। आदिवासी समाज वर्षों से जल जंगल जमीन के लिए संघर्ष करता रहा है। यही संघर्ष आज एकता के रूप में बाहर आया है और इस प्रकार से इस आयोजन को सफल बनाया है। यह आयोजन इस समाज की एकता को दर्शाता है। साथ ही राणापुर में आए समस्त आदिवासी भाईयों ने अपनी परंपरा को और अपनी वेशभूषा को कायम रख इस यात्रा में भाग लिया और इस आयोजन को सफल बनाया। विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) के कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत जी भूरिया, मथियास जी भूरिया, डॉ दिनेश जी गाहरी, काना जी गुंडिया एवं अन्य साथीगण शामिल हुए एवम् उत्साह पूर्वक आदिवासी दिवस मनाया।