टूटती शादी के बीच आदिल संग रोमांटिक हुईं राखी सावंत, भड़के लोग

आदिल संग राखी का रोमांटिक वीडियो देख लोगों का सिर चकरा रहा है।

0
90

ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) की दूसरी शादी भी फैंस के लिए एक पहेली बन गई है। राखी का दावा है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी से शादी कर ली है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि आदिल ने राखी के साथ अपनी शादी को मानने से इनकार कर दिया। ऐसे में राखी मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोती नजर आईं। उसने आदिल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। लेकिन अब राखी के नए वीडियो ने फैन्स का सिर घुमा दिया है।

एक दिन पहले तक इतने दर्द और तकलीफ में दिखने वाली राखी सावंत ने अब आदिल संग रोमांटिक वीडियो और फोटोज शेयर किए है। वीडियो में राखी आदिल संग कोजी होती हुई नजर आ रही है। दोनों प्यार से एक दूसरे को किस भी कर रहे है। आदिल संग राखी का रोमांटिक वीडियो देख लोगों का सिर चकरा रहा है। यूजर्स को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर चल क्या रहा है।

राखी पर भड़के लोग

कई यूजर्स राखी सावंत (Rakhi Sawant) को ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- कभी हंस रही हो…कभी रो रही हो..समझ नहीं आ रहा, हो क्या रहा है? एक दूसरे यूजर ने लिखा- क्या फालतू का ड्रामा लगा रखा है। वहीं, कुछ लोग इस पूरे मामले को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे है।

राखी सावंत (Rakhi Sawant) की बात करें तो कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी वेडिंग फोटोज शेयर करके हर किसी के होश उड़ा दिए। राखी ने दावा किया है कि उन्होंने 7 महीने पहले आदिल संग निकाह किया था। राखी ने भी कहा आदिल ने उनका नाम बदलकर फातिमा रखा था। लेकिन आदिल ने शादी से इनकार कर दिया है। ऐसे में राखी अक्सर रोते हुए नजर आती है। राखी के आरोपों के बीच उनका आदिल संग रोमांटिक वीडियो शेयर करना यूजर्स को समझ नहीं आ रहा है। आपकी क्या राय है राखी सावंत (Rakhi Sawant) और आदिल के रिश्ते के बारे में?