Dewas News: उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण विभाग भारत सरकार के संचालक राकेश कुमार मीणा ने देवास जिले में प्रचलित उपार्जन व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान भारतीय खाद्य निगम के सहायक महाप्रबंधक बेहरा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती शालू वर्मा, उपायुक्त सहकारिता परमानंद गोडरिया, जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम श्री एल.के.जोशी, जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग संतोष खलको, एफ.सी.आई. प्रतिनिधि पंकज जैन, आवंति मेगा फुड पार्क प्रबंधक श्री शर्मा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भानसिंह राय, धर्मेन्द्र वर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, अभिषेक मोर, स्वाति मसराम आदि उपस्थित थे।
संचालक राकेश कुमार मीणा द्वारा जिले के उपार्जन केन्द्र, क्षिप्रा वेयरहाउस स्थित सेवा सहकारी संस्था क्षिप्रा का निरीक्षण किया गया एवं किसानों से गेहूं की गुणवत्ता एवं खरीदी अनुभव के संबंध में चर्चा की। किसानों ने मौसम से प्रभावित गेहूं की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी दी। क्षिप्रा उपार्जन केन्द्र पर श्री मीणा ने एफ.ए.क्यू. एनालिसिस, खरीदी बिल, स्लॉट टोकन व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया। संचालक राकेश कुमार मीणा ने अडानी स्टील सायलो दुर्गापुरा का निरीक्षण किया।
जिसमें ऑनलाइन टोकन व्यवस्था, मेकेनिकल ग्रेडिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक तौल व्यवस्था, स्टील सायलों स्थित महिला स्वयं सहायता समूह उपार्जन केन्द्रों द्वारा की जा रही खरीद जानकारी प्राप्त की। मीणा द्वारा स्टील सायलों में पौधा रोपण भी किया गया। इसके बाद मीणा द्वारा शासकीय MPWLC वेयरहाउस सिया स्थित खरीदी केन्द्र बैरागढ़ एवं सेवा सहकारी संस्था देवास का निरीक्षण करते हुये खरीदी गई उपज की गुणवत्ता, स्टेकिंग एवं भंडारण की जानकारी प्राप्त की।
मीणा द्वारा कलेक्टर देवास को देवास जिले में की जा रही गेहूं खरीदी एवं किसानों की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा मौसम से प्रभावित गेहूं की गुणवत्ता के संबंध में निराकरण करने का आश्वाससन दिया। गेहूं उपार्जन के अतिरिक्त मीणा द्वारा आवंति मेगा फुड पार्क स्थित परम फूड्स एवं आई.टी.सी. द्वारा की जा रही आटा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया गया। साथ ही खाद्य पदार्थो को वेजिटेबल डी-हाईड्रेशन एवं ई-रेडिएशन माध्यम से लम्बे समय के लिये खाद्यान्न भंडारण प्रक्रिया का अवलोकन किया गया।