Ballia: यू पी के बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह (Chandrashekhar Singh) के बेटे और बीजेपी से राज्य सभा सांसद नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) ने दक्षिण भारत मे पार्टी के जनाधार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा मैं अभी वही से आया हूँ। दक्षिण भारत मे बीजेपी पार्टी बहुत कमजोर है। उनकी पार्टी उतनी मजबूत नही है। तो वही विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा देश और लोकतंत्र के लिए विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है। जमीन पर काम करे विपक्ष। यही नही अफजाल अंसारी के सपा से चुनाव लड़ने पर जनता से अपील करते हुए कहा कि, “जो खुद ही समस्या है उसे न चुने जनता।”
बलिया पार्टी कार्यालय में सरकार की उपलब्धया बताने पहुंचे राज्य सभा सांसद नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) ने उनकी पार्टी बीजेपी की कमियों को ही देश के सामने उजागर कर दिया। उन्होंने कहा वह अभी दक्षिण भारत से आये है। उनकी पार्टी दक्षिण भारत मे कमजोर है। उतनी मजबूत नही है।
नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) ने विपक्ष के कमजोर होने के सवाल पर कहा कि विपक्ष को देश और लोकतंत्र के लिए मजबूत होना चाहिए। काम करना चाहिए। विपक्ष को जमीन पर उतरना होगा। धरातल पर उतरना होगा। देश के लिए काम करने के लिए देश को जानना होगा।
अफजाल (Afzal) जैसे बाहुबली को टिकट देने के सवाल पर जनता से अपील की और कहा जिसकी छवि अच्छी न हो, जो समस्या की आवाज सदन में न उठाता हो बल्कि जो खुद ही समस्या हो उसको चुन कर क्या करेगी जनता।