राजस्थान के झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के पौंख गांव आपसी रंजिश के चलते एक युवक की तलवार से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। परिवार में आपसी विवाद ही हत्या का वजह बना। हत्या के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। हत्या की घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार वारदात पौंख गांव में सोमवार रात को हुई। वहां दो परिवार के लोगों में आपसी विवाद को लेकर पिछले दो तीन दिन से कहासुनी चल रही थी। उसके बाद सोमवार रात को किसी बात को लेकर किशोर कुमार को शंकरलाल ने उलाहना दिया। यह बात किशोर कुमार को यह बात अच्छी नहीं लगी उसने आक्रोश में आकर शंकरलाल पर तलवार से जोरदार हमला कर दिया। हमले में शंकरलाल की गर्दन पर तलवार के वार से गंभीर चोट आई। हमले में शंकरलाल की गर्दन करीब 80 फीसदी तक कट गई।
आरोपी मौके से फरार
अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण शंकरलाल की मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर आरोपी किशोर कुमार मौके से फरार हो गया। शंकरलाल के परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद गुढ़ागौडजी थानाधिकारी वीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी जुटाई।
उसके बाद शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शव का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस आरोपी का बैकग्राउंड भी खंगाल रही है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है।
Comments are closed.