Rajasthan: दौसा में चोरों ने तोड़ा दुकान का शटर

चोर कैलाशपति कम्प्यूटर से चोरी करने के प्रयास में असफल रहे।

0
41
shop in Dausa

Rajasthan: बीती रात दौसा (Dausa) शहर के पंचायत समिति रोड स्थित एक दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने दुकान में चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि, चोर कैलाशपति कम्प्यूटर से चोरी करने के प्रयास में असफल रहे। संभव है कि रात में किसी राहगीर के चलने की आहट सुनकर लुटेरे भाग निकले। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है। फ़िलहाल सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। ताकि अज्ञात चोरों को पकड़ा जा सके।

कोतवाली थाने के ड्यूटी ऑफिसर शंकर सिंह ने बताया। कि पुलिस कंट्रोल रूम के द्वारा सूचना मिली थी। जिसके बाद घटनास्थल का छानबीन कर लिया गया है। चोरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। इधर चोरी की वारदात से पुलिस की गश्त व्यवस्था की भी पोल खुल गई है।

दौसा (Dausa) जिला मुख्यालय होने के बावजूद भी इस तरह दुकान का शटर तोड़े जाने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है। इधर 30 मार्च को रामनवमी होने के कारण शहर में सुरक्षा पुख्ता इंतजाम थे। कानून व्यवस्था के अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था भी की गई थी। इसके बावजूद भी चोरों ने शहर में एंट्री की।

दौसा (Dausa) जिला मुख्यालय पर 6 दिन में ही चोरी की फिर से वारदात हुई है। दरअसल 6 दिन पूर्व भी दौसा कोतवाली थाना क्षेत्र के ही सैंथल मोड़ पर चोरों ने धावा बोला और दो दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 24 मार्च की रात को सैंथल मोड़ पर वारदात हुई वही 29 मार्च की रात को पंचायत समिति रोड पर चोरों ने दुकान के शटर तोड़ दिए।