राजस्थान (Rajasthan) के चूरू जिले के भालेरी थाना इलाके की 20 वर्षीय युवती का गुजरात और जयपुर में अपहरण कर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता अपनी शादी के लिए ज्वेलर से गहने लेने गई थी। ज्वेलर ने ही लड़की का अपहरण कर लिया और बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर चूरू के महिला थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। संदिग्ध की जांच की जा रही है।
महिला थानाधिकारी इंद्रलाल महर्षि ने बताया कि पीड़िता ने अपने पिता के साथ आकर रिपोर्ट दी है। पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 5 मई 2023 को उसकी शादी होनी थी। उससे पहले उसे 1 मई को चूरू के राजकीय लोहिया कॉलेज में एग्जाम देने आना था। युवती ने बताया कि उसके पिता ने उसे 2 लाख रुपये दिये थे और कहा कि चूरू में मूलचंद सोनी को दुकान पर यह रुपए देने है। रुपये देकर वहां से गहने लेकर आने है।
किया अपहरण
पीड़िता के मुताबिक वह रुपये लेकर मूलचन्द सोनी की पंखा सर्किल स्थित दुकान पर गई। वहां उसने 2 लाख रुपये मूलचंद को दे दिए। मूलचंद ने उससे कहा कि गहने दूसरी दुकान पर है। यह कहकर वह उसे गाड़ी में बिठाकर दूसरी दुकान के लिए रवाना हो गया। लेकिन मूलचंद गाड़ी को दूसरी दुकान पर नहीं ले जाकर रतनगढ़ रोड़ पर ले गया। युवती ने जब इसका विरोध किया तो उसने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
पहले गुजरात और फिर जयपुर ले गया
मूलचंद सोनी उसे डरा धमकाकर और जान से मारने का भय दिखाकर गुजरात ले गया। वहां वह उसे एक होटल में ले गया। आरोपी ने उससे वहां रेप किया। उसके बाद वह उसे जयपुर ले आया। वहां फिर उसे एक कमरे में ले गया और रेप किया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे बंधक बनाकर रेप किया और षड़यंत्रपूर्वक 2 लाख रुपये तथा सोना व चांदी भी हड़प लिए। मामले की जांच डीएसपी राजेंद्र बुरड़क कर रहे है।