Rajasthan: अंदर दूल्हा-दुल्हन ले रहे थे फेरे, बाहर बारातियों की हो रही थी पिटाई

मारपीट में बाराती कावाराम, राकेश, विकास और नरेश को गंभीर चोटें आई है।

0
15
Rajasthan

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक बारात की पिटाई कर दी गई। जिस वक्त बाहर बारातियों की पिटाई हो रही थी, उस वक्त दूल्हा-दुल्हन घर के अंदर फेरे ले रहे थे। बारात पर हमले की सूचना से वधू पक्ष में हड़कंप मच गया। बारात पर हमले के दौरान जब एक महिला बीच-बचाव करने आई तो हमलावरों ने उसके साथ छेड़छाड़ की और उसके जेवर लूट लिए। हमले में 10 बाराती जख्मी हो गए। इस संबंध में दूल्हे के पिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार बारात पर हमले का यह मामला डूंगरपुर सदर थाना इलाके के खड़ाइया डचकी गांव में 16 मई को हुआ। उदयपुर जिले के कल्याणपुर थाना इलाके के काली घाटी कटेव निवासी दिनेश डामोर ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिनेश डामोर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके बेटे जिग्नेश की बारात 16 मई को खड़ाईया डचकी गांव में भगवतीलाल की बेटी सुमित्रा को ब्याहने उनके घर आई थी।

20 हमलावरों ने किया हमला

बारात गांव में रोड साइड पर एक घर में रुकी थी. दोपहर के समय गांव के गणेश मीणा, नाना मीणा, तूफान मीणा, प्रकाश मीणा, भरत मीणा, उमेश मीणा और उनके करीब 20 साथी हाथों में लट्ठ और पत्थर लेकर आए। सभी लोगों ने आते ही मिलकर बारातियों के साथ लात घूंसों से मारपीट करनी शुरू कर दी। लाठियों से बारातियों को पीटा गया। उस समय दूल्हा जिग्नेश और दुल्हन सुमित्रा फेरे ले रहे थे। सभी बदमाशों ने मारपीट करते हुए 10 से ज्यादा बारातियों को लहुलूहान कर दिया।

मारपीट में बाराती कावाराम, राकेश, विकास और नरेश को गंभीर चोटें आई है। वहीं बीच बचाव करने आई महिला के साथ भी बदमाशों ने छेड़छाड़ कर उसका सोने का नेकलेस और टीका लूट लिया। मारपीट के बाद बदमाश वहां से भाग गए। घायलों का अस्पताल में इलाज करवाया गया। हमले का साफ तौर पर कोई कारण सामने नहीं आया है। लेकिन पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आया है कि मारपीट का कारण आपसी रंजिश है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बारातियों की मारपीट यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।