Rajasthan: टीचर ने 12वीं की छात्रा से की गंदी हरकत

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया।

0
56
Rajasthan

राजस्थान के बूंदी जिले की पुलिस ने छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपी शिक्षक को आखिरकार डाबलाना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक ने करीब साढ़े पांच महीने पहले अपने ही स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र के साथ अश्लील हरकत की थी। इसके बाद जब पीड़िता अपनी शिकायत करने थाने पहुंची तो वह फरार हो गया। पीड़िता के परिजनों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिन भर धरना दिया।

दबलाना थानाप्रभारी रमेशचन्द मैरोठा ने बताया कि मामला दबलाना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से जुड़ा है। इस स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं की छात्रा ने बीते वर्ष 14 अक्टूबर को भूगोल के टीचर नाहरगंज निवासी अनिल नागर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप था कि टीचर नागर ने अलग कमरे में बुलवाया। बाद में उसको कपड़े उतारने की बात कहते हुए छेड़छाड़ की थी। इससे वह घबरा गई और जैसे तैसे करके वहां से भागी। पीड़िता ने घर आकर परिजनों को इसकी जानकारी दी।

पीड़िता के आक्रोशित परिजनो

उसके बाद पीड़ित छात्रा परिजनों के साथ दबलाना थाने पहुंची और टीचर अनिल नागर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद अनिल नागर फरार हो गया और पुलिस के हाथ नहीं आया। पुलिस तभी से अनिल नागर की तलाश कर रही थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से उसके परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिस की ढिलाई को लेकर एक दिन बूंदी कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और धरना भी दिया। इस बीच धाकड़ समाज के लोग आरोपी टीचर के समर्थन में आ गए।

धाकड़ समाज

धाकड़ समाज के लोगों का कहना था कि नागर पर झूठे इल्जाम लगाकर उसे बदनाम किया जा रहा है। आखिरकार दबलाना पुलिस ने रविवार को आरोपी टीचर अनिल नागर को तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया। राजस्थान में स्कूलों में छात्रा से छेड़छाड़ का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई सरकारी और निजी स्कूलों में छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहे है।