डूंगरपुर जिले के सरोदा थाना क्षेत्र में एक घटना सामने आई है। यह घटना उस समय हुई जब चार साल की एक बच्ची घर में अपने भाई बहन के साथ खेल रही थी। इसी दौरान वहां एक युवक आया और उसे उठाकर झाडिय़ों में ले गया। वहां उसने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि उसी दौरान बच्ची को ढूंढते हुए उसके परिजन वहां पहुंच गए। परिजनों को देख आरोपी मासूम को छोड़कर फरार हो गए।
सरोदा थानाधिकारी रामेंग पाटीदार ने बताया की इस संबंध में मासूम बच्ची की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़िता की मां ने बताया कि शनिवार को सुबह के समय वह और उसका पति दोनों ही मजदूरी के लिए गए थे। पीछे से घर पर उसकी चार साल की बेटी तीन बच्चे के साथ घर पर खेल रही थी। उसी समय उनके पड़ोस में रहने वाला युवक आया और उसकी बेटी को उठाकर ले गया।
उसके बाद वह मासूम को लेकर घर से कुछ दूर पहाड़ियों के बीच झाड़ियों में ले गया। आरोपी युवक ने वहां मासूम से रेप का प्रयास किया। इसी बीच दोपहर करीब 2 बजे वे घर आ गए। घर पर जब बेटी नहीं मिली तो उसकी तलाश शुरू की। आसपास के घरों में तलाशा गया लेकिन उसका पता नहीं लगा। वे उसे ढूंढते हुए पहाड़ियों के पास पहुंच गए। उनको देखकर आरोपी बच्ची को छोड़कर फरार हो गया।
पीड़िता की मां के मुताबिक युवक ने मासूम के कपड़े उतार रखे थे। बाद में बच्ची से जब पूछा गया तो उसने पूरी बात बताई। इसके बाद वे बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और पूरी घटना पुलिस को बताई। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का सागवाड़ा अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई गई है। मामले की जांच सागवाड़ा डीएसपी विक्रम सिंह कर रहे है।