Rajasthan: जिला मुख्यालय के मालजी कमरा के पास दिनदहाड़े एक व्यापारी से 13 लाख 30 हजार रुपये की चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मालिक से लूट की साजिश रची थी। लूट की घटना को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार आरोपी ने कारोबारी के यहां नौकरी तक की। पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन पर पकड़ा जब आरोपी दिल्ली भागने की फिराक में था।
राजस्थान (Rajasthan) कोतवाली सीआई मदन लाल बिश्नोई से मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड संख्या 7 तेलियान मोहल्ला निवासी 62 वर्षीय मोहम्मद सलीम तेली ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि उनकी लोहे के सरिये की एजेन्सी है। लोहे के सरियों की एवज में उन्हें दो पार्टीयों को पेमेन्ट देना था। जिस पर 8 अप्रेल 2023 की सुबह करीब 09.00 बजे सलीम व उनकी दुकान पर काम करने वाले अयुब लीलगर घर से मोटरसाईकिल पर रवाना होकर मालजी का कमरा के पास पहुंचे तब हमारे पीछे से एक मोटरसाईकिल पर दो अज्ञात लड़के आये एंव उनकी मोटरसाईकिल को टक्कर मारकर 13,30,000 रूपये से भरे बैग को लूट कर ले गये।
आरोपी को किया गिरफ्तार
राजस्थान (Rajasthan) पुलिस ने आईपीसी की धारा 392, 34 में मुकदमा दर्ज किया। अज्ञात आरोपियों द्वारा दिन दहाड़े लूट की सरेआम बड़ी वारदात को अन्जाम देने को चूरू पुलिस ने गंभीरता से लिया और वारदात के खुलासे के लिये टीमों का गठन किया। पुलिस को दुकान पर काम करने वाले अयूब पर शक था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लूट की वारदात के मुख्य साजिशकर्ता आरोपी 23 वर्षीय मो.अयुब लीलगर निवासी वार्ड न.08 लीलगरान मस्जिद के पास रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
साथियों के साथ मिलकर बनाया प्लान
गिरफ्तार आरोपी मो. अयुब से प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी अयूब लीलगर ने उस्मानाबाद कॉलोनी निवासी अपने दोस्त आदिल खां एवं फिरोज खां के साथ मिलकर अपने सेठ मो. सलीम के साथ रुपए लेकर आने एवं जाने के रूट की रैकी करवाई। फिर उनके साथ मिलकर आपस में फोन पर एक दूसरे से सम्पर्क कर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया। तीनों ने लूट की गई राशि को बराबर हिस्से में बाटने की योजना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस अभी आदिल एवं फिरोज खां के अलावा अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।