बीकानेर के खाजूवाला में दलित छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सरहदी जिले में बाड़मेर से खाकी को शर्मसार करने की घटना सामने आई है। बाड़मेर में एक हेड कांस्टेबल पर महिला से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। इस संबंध में पीड़िता ने एसपी से शिकायत की थी। मामला बेहद गंभीर होने के कारण हेड कांस्टेबल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
राजस्थान के बाड़मेर जिले में खाकी को शर्मसार करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने पीड़िता पर पुलिस का रौब दिखाया और फिर युवती को जबरन शराब पिलाई। इसके बाद युवती को हवस का शिकार बनाया। युवती ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी ने उन्हें थाने में बंद करने की भी धमकी दी थी। पीड़िता के परिवाद पर पुलिस अधिकारी ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच CO को सौंपी है। वहीं, आरोपी हेड-कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।
सिवाना थानाधिकारी नाथू सिंह ने बताया कि पीड़िता ने बाड़मेर पुलिस अधिकारी को परिवाद सौंपकर बताया कि सिवाना में चालानी गार्ड में पदस्थापित हेड कांस्टेबल जीवाराम ने एक दुकान में उनके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस अधिकारी को सौंपे परिवाद में पीड़िता ने बताया कि 20 जून को रात 10 बजे सिवाना में वह दुकान पर दही लेने गई थी। इस दौरान हेड कांस्टेबल जीवाराम ने उन्हें दुकान के अंदर बुलाया और दुकान का शटर नीचे कर दिया। उसके बाद डरा धमका कर उन्हें जबरन शराब पिलाई और रेप किया। पीड़िता ने बताया कि 4-5 घंटे बाद उन्हें दुकान से रात के अंधेरे में बाहर निकाला गया।
पीड़िता ने आरोपी पर धमकाने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि हेड कांस्टेबल जीवाराम ने उन्हें धमकाते हुए बोले कि यदि इसके बारे में किसी को बताया तो उनके परिवार को झूठे मामले में फंसा दिया जाएगा। पीड़िता द्वारा पुलिस अधिकारी के सामने पेश होने के बाद उनके निर्देश पर थाना पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। सिवाना थानाधिकारी नाथू सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच बालोतरा सीओ नीरज शर्मा द्वारा की जा रही है। फिलहाल पुलिस अधिकारी ने हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है और पीड़िता का मेडिकल करवाकर आगे की जांच की जाएगी।