राणापुर में तेज हवाओं के साथ बारिश

राणापुर में बिगड़ा मौसम का मिजाज

0
49

राणापुर: पिछले दो-तीन दिनों से राणापुर (Ranapur) में आंधी तूफान के साथ शाम होते होते झिलमिल बारिश हो रही है। जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। आए दिन मौसम परिवर्तन के कारण मौसमी बीमारियों का चलन शुरू हो चुका है। राणापुर समीप गांव में इन दिनों झिलमिल बारिश और ओलावृष्टि हुई है। राणापुर (Ranapur) से कुछ ही दूरी पर अंधारीवड गांव में बारिश के साथ आसमानी ओलावृष्टि हुई, जिससे ग्रामीणों की फसलों का नुकसान हुआ है और इस प्रकार की बरसात से खेत में रखें गेहूं चना की फसल गीली हो रही है। जिससे किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाएगा। इससे किसान वर्ग काफी परेशान हैं। इससे बचने के लिए क्या करें? इस प्रकार के मौसम से लोगों में बीमारियों का प्रकोप जैसे सर्दी, जुखाम, बुखार और गले में दर्द जैसी समस्याओं से परेशानियां हो रही है और नगर के अस्पतालों में मरीजों की तादाद बढ़ रही है।