राहुल गाँधी प्रयागराज दौरा रद, वाराणसी में नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति

0
42

मंगलवार को प्रयागराज के आनंद भवन में होने वाले एक कार्यक्रम में राहुल गांधी शिरकत करने वाले थे। जिसके लिये उन्होंने सोमवार को दिल्ली से वाराणसी के लिये उड़न भरी थी। जहाँ पर राहुल गांधी को वाराणसी में दर्शन-पूजन के बाद सड़क मार्ग से प्रयागराज जाना था। लकिन अब उनका प्रयागराज दौरा रद्द हो गया है।

नहीं मिली वाराणसी में चार्टेड प्लेन की लेंडिंग की अनुमति

कांग्रेस नेता अजय राय ने आरोप लगाया- राहुल गांधी का प्लेन बाबतपुर के एयरपोर्ट एरिया में पहुंचा था। दो-तीन चक्कर लगाए। लेकिन अथॉरिटी ने लैंडिंग की परमिशन नहीं दी। फिर विमान दिल्ली के लिए रवाना हो गया। वहीं, एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि राहुल की लैंडिंग पहले से ही निरस्त थी।

वाराणसी एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात 8 बजे से 11 बजे तक कोई भी चार्टेड प्लेन वाराणसी के हवाई क्षेत्र में था ही नहीं। तकनीकी रूप से किसी भी फ्लाइट को रोका ही नहीं जा सकता। वहीं, राहुल गांधी की सिक्योरिटी, पीआर टीम, स्थानीय कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे।

वाराणसी पहुंचने से पहले ही पहुंची टीम

कांग्रेस नेता अजय राय ने बताया कि राहुल गांधी निजी विमान से सोमवार की रात पौने 11 बजे के आस-पास वाराणसी लैंड करने वाले थे। राहुल गांधी की एक टीम उनके वाराणसी पहुंचने से पहले ही आ चुकी थी। वह वाराणसी में बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करते। फिर वह प्रयागराज दौरे पर निकल जाते।

भाजपा सरकार के इशारे पर एयरपोर्ट – अजय राय

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर राहुल गांधी को बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूरी तरीके से सरकार के दबाव में और राष्ट्रपति विजिट के बहाने लैंडिंग की परमिशन नहीं दी। जबकि, राष्ट्रपति के जाने के 3 घंटे बाद राहुल की फ्लाइट लैंड करनी थी।

उन्होंने कहा कि जानबूझकर यह अनुमति नहीं दी गई। कहा गया कि शहर का सारा ट्रैफिक जाम है। जबकि, देश-दुनिया के लोगों की फ्लाइट यहां आ रही है। उन्होंने कहा, भारत जोड़ो यात्रा की सफलता और राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा सरकार डर गई है और घबराई है।

इसके चलते उनकी फ्लाइट को काशी में उतरने नहीं दिया गया। इस सरकार की जितनी निंदा की जाए कम है। भाजपा सरकार का रवैया शर्मनाक है। अजय राय के साथ राहुल गांधी की अगवानी में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश मुख्य संगठक कांग्रेस सेवादल प्रमोद पांडेय भी पहुंचे थे।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया- वाराणसी में लैंडिंग पहले से निरस्त थी

वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक अर्यमा सान्याल ने कहा कि राहुल गांधी के मूवमेंट के निरस्त होने की सूचना पहले ही आ गई थी। एयरक्राफ्ट ऑपरेटर ने 9:30 बजे यह सूचना दी थी कि राहुल गांधी का विमान किन्नौर से नई दिल्ली के लिए उड़ा है। विमान का वाराणसी आना निरस्त हो गया है।