कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संसद सदस्यता जाने के बाद पहली बार आज केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वायनाड में एक रैली को संबोधित भी करेंगे और रोड शो भी करेंगे। बता दे कि, राहुल गांधी कन्नूर हवाईअड्डे पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से वायनाड जिले के जिला मुख्यालय कालपेट्टा पहुंचेंगे। यहां एक विशाल रोड शो का आयोजन होगा। इसके बाद शाम में एक जनसभा का भी आयोजन होगा।
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केरल की वायनाड सीट से ही जीतकर संसद पहुंचे थे। जहाँ अब मानहानि मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता जा चुकी है तो वायनाड सीट पर जल्द उपचुनाव कराए जा सकते हैं। राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर चार लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी।
गौरतलब है कि, मोदी सरनेम विवाद पर गुजरात के सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई थी। इसके चलते जनप्रतिनिधि कानून के तहत राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी चली गई। राहुल गांधी की अपील पर सूरत की अदालत में 13 अप्रैल को सुनवाई होगी। फ़िलहाल वो जमानत पर है, जिसे गुजरात के सत्र न्यायालय ने बढ़ा दिया था। अदालत इस मामले में दोषसिद्धि के खिलाफ उनकी अपील पर 13 अप्रैल को सुनवाई करेगी।