कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) इन दिनों अमेरिका दौरे पर है। जहाँ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। वॉशिंगटन डीसी में उन्होंने जहां मोदी सरकार की खामिया गिनाईं, वहीं उन्होंने इंडियन इकोनॉमी पर भी बात की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी पर भारत की सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, “आज जमीनी स्तर पर देखा जाए तो बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है। कीमतों में नाटकीय ढंग से बढ़ोतरी हुई है। महंगाई बढ़ गई। यही कारण था कि हम कर्नाटक चुनाव चाहते थे। यहां जनता ने कांग्रेस का साथ दिया।”
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि, “बड़ी संख्या में देश में लोग गरीब हैं और महंगाई और कम कमाई और आय की असमानता से जूझ रहे हैं। मेरा मानना है कि इस समय पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। मैं इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं कि आर्थिक मोर्चे पर अच्छा काम हो रहा है।” वही राहुल गाँधी के इन टिप्पणियों के कारण राजनितिक माहौल खूब गरमाया हुआ है। जहाँ अब तक कई नेताओ ने इनके इन बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके है।