लन्दन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ‘लोकतंत्र पर खतरा’ वाले बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार माफ़ी मांगने की मांग हो रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) को अब जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) का साथ मिला है।
जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने एक बातचीत के दौरान कहा कि, “राहुल क्यों माफी मांगे? पहले प्रधानमंत्री जी माफी मांगे, जो वर्ष 2015 में विपक्ष के बारे में विदेश में जाकर उन्होंने बात कही थी। सत्ता पक्ष अनंत मुद्दे से भाग रही है यही वजह है कि वह सदन नहीं चलने दे रही है। वह जानबूझकर हंगामा कर रही है।”
जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि, “क्या प्रधानमंत्री जी ने जो कहा वो देश प्रेम हो गया और राहुल जी ने जो कहा वो देशद्रोह हो गया। देश प्रेम की परिभाषा आप तय कीजिएगा? आज लोकसभा में विपक्ष हंगामा नहीं कर रहा था। सत्ता पक्ष के लोग नारेबाजी कर रहे थे। जो मांग सत्ता पक्ष के लोग कर रहे हैं वह लोकतंत्र को अपने हिसाब से चलाना चाह रहे हैं।”