दक्षिणी राज्य में राहुल गाँधी ने किया रोड शो

तमिलनाडु में नीलगिरी जिला पहुंचे और वहां कला व विज्ञान कॉलेज के छात्रों से बातचीत की।

0
16

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दक्षिणी राज्य में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के लिए प्रचार के तहत आज यानि सोमवार को यहां सुल्तान बठेरी में विशाल रोड शो किया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तमिलनाडु में नीलगिरी जिला पहुंचे और वहां कला व विज्ञान कॉलेज के छात्रों से बातचीत की। वह वहां से सड़क मार्ग से केरल में सुल्तान बठेरी पहुंचे। सुल्तान बठेरी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक कार की खुली छत पर बैठकर रोड शो किया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता उनकी तस्वीर वाले बैनर लिए साथ चलते रहे।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का आज नजदीकी पुलपल्ली में किसानों की एक रैली को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है। पुलपल्ली मुख्य रूप से एक कृषि क्षेत्र है जहां बड़ी संख्या में किसान रहते हैं। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गाँधी के मानंतवाडी, वेल्लामुंडा और पदिनजारतारा में भी रोड शो निकालने और वहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने की संभावना है।