बिहार के पटना में चल रही विपक्षी दलों की मीटिंग में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, आज देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। यह माहौल और कोई नहीं बल्कि भाजपा फैला रही है। उन्होंने कहा कि, आज देश में नफरत की विचारधारा से लड़ने की जरुरत है और इस विचारधारा से कांग्रेस पार्टी समेत सभी विपक्षी दल लड़ रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, हम सब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें तो आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, पिछले दिनों कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के नेताओं ने प्रदेश के कोने-कोने में जाकर प्रचार किया लेकिन वहां क्या हुआ यह हर कोई जानता है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही कांग्रेस इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में चुनाव जीतने जा रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब वह देश के तमाम राज्यों से गुजर रहे थे तब उस यात्रा में उन्हें बिहार के नागरिक हर जगह मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा को बिहार और बिहार की जनता ने भरपूर प्यार दिया। राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के डीएनए में ही बिहार बसा हुआ है।
Comments are closed.