रायबरेली (Raebareli) में दो सांडों के बीच लड़ाई की एक तस्वीर सामने आई है। जहां इस लड़ाई के बीच लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। आसपास के लोग दो सांडों के बीच हो रही लड़ाई को काफी देर तक छुड़ाने की कोशिश करते रहे।
दो सांडों ने जमकर मचाया उत्पाद
रायबरेली (Raebareli) से आवारा सांडों के बीच आतंक के मामले लगातार सामने आते हुए दिखाई देते रहते हैं। जिसमे कई लोग घायल भी हो जाते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी आवारा सांडों का आतंक कम नहीं हो रहा है। आवारा सांडों के आतंक का एक मामला शहर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। यहां पर मैन सड़क पर घूम रहे दो सांड आपस में लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए। देखते ही देखते दोनों सांड एक दूसरे पर हमला करने लगे। ऐसा नजारा देख आसपास के लोग काफी घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। काफी देर तक आसपास के दुकानदार सांड की लड़ाई को छुड़ाने की कोशिश करते रहे, लेकिन सांड एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए। काफी देर बाद दोनों सांड शांत हुए और वहां से चले गए।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप
शहर कोतवाली इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि सड़क पर आवारा पशु खुलेआम घूमते हैं। जो कि सड़क से गुजरने वाले लोगों पर हमला कर देते हैं। इन हमलों में कई लोगों की मौत तक हो जाती है तो कई लोग घायल भी हो जाते हैं। ऐसे में सरकार के तरफ से गौशाला बनाई गई है जहां पर गोवंशों को रखा जाता है, लेकिन यहां का प्रशासन इन पर कोई भी ध्यान नहीं देता है जिनकी वजह से आवारा गोवंश लगातार लोगों को हमले का शिकार बना रहे हैं। हम लोग जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि आवारा गोवंश को गौशाला में पहुंचाने का काम किया जाए। जिससे आवारा गोवंश के हमले से लोगों को निजात मिल सके।