पश्चिम रेलवे की क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक सम्‍पन्‍न

0
9
Western Railway

पश्चिम रेलवे (Western Railway) की क्षेत्रीय राजभाषा कार्यन्‍वयन समिति की बैठक 19 मई, 2023 को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय की ई-पत्रिका ‘ई-राजहंस ’ के 51वें अंक का विमोचन महाप्रबंधक महोदय के कर-कमलों से किया गया। साथ ही सुप्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत जी की जन्‍मजयंती भी मनाई गई। उनके जीवन के संक्षिप्‍त परिचय से सदस्‍यों को अवगत कराया गया और उनकी एक प्रसिद्ध कविता की प्रस्‍तुति संगीतमय रूप में श्री सरोज सुमन एवं साथियों द्वारा की गई।

राजभाषा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पश्चिम रेलवे (Western Railway) के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र ने समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान में राजभाषा के संबंध में किए गए प्रावधानों के अनुसार सरकारी सेवा से जुड़े हुए प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी का कर्तव्य है कि वह सरकारी कामकाज में राजभाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करे। भारत सरकार की राजभाषा नीति के प्रति सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जागरुक करने के लिए यह आवश्यक है कि राजभाषा कार्यान्वयन में हुई प्रगति की चर्चा राजभाषा बैठकों के अलावा अन्य बैठकों में भी की जाए। उन्‍होंने सभी से आग्रह किया कि अपने विभाग से संबंधित निरीक्षणों के साथ-साथ राजभाषा की प्रगति का भी जायजा लें और अपनी निरीक्षण रिपोर्ट में उसका उल्लेख अवश्य करें ताकि सभी मदों में राजभाषा का प्रयोग बढ़ सके।

इस बैठक के प्रारंभ में पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुख्य राजभाषा अधिकारी, डॉ. छत्र सिंह आनंद द्वारा समिति के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक, पश्चिम रेलवे के सभी विभागों के प्रमुखों, सभी अपर मंडल रेल प्रबंधक, सभी मुख्‍य कारखाना प्रबंधक और अन्य अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि शासन और भाषा का संबंध बहुत गहरा होता है इसलिए किसी भी प्रशासन की सफलता में भाषा एक विशेष योगदान देती है। रेलवे का आम जनता से सीधा संबंध है और आम जनता हिंदी अच्छी तरह समझती है। अतः जनसंपर्क से जुड़ी हुई सभी मदों में हिंदी का 100 प्रतिशत प्रयोग सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अधिकारियों के लिए एक राजभाषा प्रश्‍न-मंच का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रश्‍नों के सही उत्‍तर देने वाले अधिकारियों को महाप्रबंधक महोदय के कर-कमलों से नकद पुरस्‍कार राशि से सम्‍मानित किया गया। पश्चिम रेलवे में जनवरी से मार्च -2023 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन में हुई प्रगति संबंधी आंकड़े समिति के सदस्य सचिव श्री सुरेश चंद्र द्वारा प्रस्तुत किए गए।

पश्चिम रेलवे क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की इस बैठक में पश्चिम रेलवे के श्री प्रकाश बुटानी, अपर महाप्रबंधक, श्री शलभ गोयल, वरिष्‍ठ उप महाप्रबंधक, श्री हरीश गुप्‍ता, प्रमुख मुख्‍य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, श्री एस. के. अलबेला, प्रमुख मुख्‍य कार्मिक अधिकारी, श्री चितरंजन स्‍वैन, प्रमुख मुख्‍य परिचालन प्रबंधक, श्री पी.सी. सिन्‍हा, प्रमुख मुख्‍य सुरक्षा आयुक्‍त, श्री एस. सी. जैन, प्रमुख मुख्‍य संरक्षा अधिकारी, श्री राजीव कुमार, प्रमुख मुख्‍य सामग्री प्रबंधक, श्री प्रवीण परमार, प्रमुख मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंधक, श्री गंगा सिंह भावरिया,प्रमुख मुख्‍य बिजली इंजीनियर, श्री उज्‍ज्‍वल, उप महाप्रबंधक (सामान्‍य), श्री सुमित ठाकुर, मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित थे। अंत में वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी श्री सुरेश चन्‍द्र के धन्‍यवाद ज्ञापन से बैठक समाप्‍त हुई।