उत्तर प्रदेश में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबोला

0
21

Uttar Pradesh: एक ओर जहाँ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही, वही उनके ही स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सको व कर्मचारियों द्वारा किसी भी आपातकाल में मरीज को प्राथमिक उपचार की जगह रेफर की प्रक्रियाएं अपनाई जा रही है। इस प्रक्रिया के तहत मरीज मजबूरी में प्राइवेट अस्पतालों की शरण मे जाकर असमय काल की गाल में समा रहे है।

मामला लोटन के आर्यन नर्सिंग होम का है, जहाँ सिसहनिया की चांदनी को डिलवरी हेतु परिजनों द्वारा स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा रेफर करने पर भर्ती कराया गया। जहाँ बच्ची के पैदा होने पर डॉक्टरों की लापरवाही से अधिक रक्तस्राव होने से चांदनी की मृत्यु हो गई। इस सम्बंध में मुख्य चिकित्साधिकारी नरेंद्र बाजपई ने बताया कि मामला संज्ञान में है। टीम गठित कर दी गई है। जांच आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।