Punjab: मुख्यमंत्री के ऐलान पर गावों में चलाई जाएगी सरकारी मिनी बसे

बस ऑपरेटर ने कहा की अभी हम सरकार से अपील कर रहे है की वह अपना फैसला बदले।

0
37

पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान की ओर से पंजाब के गावों के लिए सरकार द्वारा नई मिनी बसे चलाने के लिए की गई बात को लेकर पंजाब भर के समूह मिनी बस ऑपरेटर की ओर से पंजाब सरकार को चेतावनी दी हैं। वही आज मोगा जिला के गांव बढ़नी में एक प्राइवेट हाल में पंजाब भर के मिनी बस ऑपरेटर द्वारा विशाल मीटिंग की गई।

वही यह फैसला लिया गया की अगर सरकार ने प्राइवेट मिनी बस ऑपरेटर का कारोबार बंद किया तो वह अपने परिवारों को साथ लेकर भगवंत मान की कोठी के आगे धरना प्रदर्शन करेंगे और इस धरने में वह अकेले ही नही बल्कि उनके पारिवारिक सदस्य और बच्चे भी शामिल होंगे और वह वही पर अपनी बसे आग के हवाले करेगे।

उन्होंने कहा की रोजगार देने का वायदा करके यह बनी सरकार अब रोजगार छीनने की बात कर रही है। उन्होंने कहा की पंजाब लाखो लोगो का रोजगार और परिवार चलते है। जिनको सरकार अब छीनने पर बात कर रही है, जो यह हम हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे। वही इस मौके बस ऑपरेटर दुबारा मोगा के एस एस पी को सरकार के नाम मांग पत्र भी सौंपा गया।