Punjab: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) कुछ ही देर में पटियाला जेल से आज़ाद होने वाले है। उनके रिहा होने की खबर आने के बाद कांग्रेस नेताओ के बीच जश्न का माहौल छाया हुआ है।
रोड रेज के मामले में 59 वर्षीय नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक साल से जेल की सजा काट रहे थे। वहीं कैंसर से जूझ रहीं उनकी पत्नी नवजोत कौर (Navjot Kaur) ने सिद्धू की जेल से रिहाई से पहले एक इमोशनल ट्वीट शेयर किया है, जिसमे लिखा है कि, “नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को सबक सिखाने के लिए भगवान से मौत मांगी थी। पंजाब के लिए उनके पति के प्यार ने उन्हें किसी भी लगाव के दायरे से बाहर कर दिया था।”
नवजोत कौर सिद्धू ने ट्वीट में लिखा कि, “बिल्कुल सही आपका इंतजार किया, आपको बार-बार न्याय से वंचित होते हुए देखा। सत्य इतना शक्तिशाली है, लेकिन यह बार-बार आपकी परीक्षा लेता है। क्षमा करें, आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि यह चरण 2 का घातक कैंसर है। आज सर्जरी के लिए जा रही हूं। किसी एक को दोष नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह भगवान की योजना है।”
नवजोत कौर ने आगे ट्वीट में लिखा, “आपने जो मांगा है वह मैं आपको दूंगी, लेकिन परम चेतना की इच्छा के विरुद्ध नहीं। इसलिए उन्होंने मुझे बीच में ही छोड़ दिया। प्रत्येक व्यक्ति की नियति और यात्रा अलग होती है। हमें इस पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है। केवल एक व्यक्ति जिसे सुधार की आवश्यकता है वह हमारा है।”
बता दें कि, वर्ष 1988 के रोड रेज के मामले में 59 वर्षीय नवजोत सिंह सिद्धू एक साल जेल की सजा काट रहे हैं। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने पटियाला की एक अदालत में आत्मसर्मण कर दिया था। जिसके बाद उन्हें पिछले वर्ष 20 मई को जेल भेज दिया गया था। जहाँ आज वो जेल से रिहा हो रहे है।