पंजाब: मोगा पुलिस ने पकड़ा नशा तस्कर

पुलिस को ओड्डी गाड़ी सहित 50 ग्राम हेरोइन और नशीली गोलिया बरामद हुई।

0
116

पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस को नशा मुक्त करने के लिए नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है और नशे के स्मगलरो की चैन तोड़ रही है। जहाँ लगातार
छापेमारी चल रही है। इसी मुहीम के तहत मोगा के क़स्बा बाघापुराना की पुलिस को उस समय कामयाबी मिली जब पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया।

जिसकेपास से 50 ग्राम हेरोइन और कुछ नशीली गोलिया बरामद हुयी। वही पुलिस ने नशा तस्कर से दो महंगी गाड़िया भी बरामद की है। जिससे नशे की सप्लाई
करता था ताकि किसी को शक न हो वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मानयोग अदालत में पेश किया और रिमांड लेकर आगे की जाँच शुरू कर दी है।

वही थाना मुखिया ने बतया कि पुलिस द्वारा दो दिन पहले एक युवक को मंतर सिंह उर्फ़ गोपी को गिरफ्तार किया था। वही उसने जाँच में बतया की गाव सुखा नन्द
गाव का एक युवक जिसका नाम अमन दीप से नशे की खरीद करता है। वही पुलिस ने जाल फेला कर अमनदीप को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो भागने लगा और
पुलिस ने उसका पीछा किया।

जहाँ पुलिस को बड़ी कामयाबी और उसे गिरफ्तार कर लिया। अमनदीप की तलाशी लेने के बाद उसके कब्जे से दो लग्जरी गाडिया बरामद की और उनकी तलाशी लेने
पर 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुयी है। वही अमनदीप पर पहले से भी मामले दर्ज है। अभी उसको रिमांड पर लेकर इनकी पूरी कड़ी के बारे में पता कर उनको भी
गिरफ्तार किया जायेगा।