पंजाब (Punjab) में बुधवार की मध्य रात्रि में करीब डेढ़ बजे एक बड़ा हादसा हो गया है। गुरु रविदास (Guru Ravidas) के पवित्र स्थान श्री खुरालगढ़ साहिब (Sri Khuralgarh Sahib) में वैशाखी (Baisakhi) मनाने पैदल जा रहे भक्तजनो को ट्रक ने कुचल दिया है। हादसे में सात लोगो की मौत हो गई, यह हादसा खुरालगढ़ मार्ग पर हुआ।
मिली जानकरी के अनुसार, वैसाखी (Vaisakhi) के अवसर पर श्रद्धालु श्री खुरालगढ़ साहिब (Sri Khuralgarh Sahib) से चरणछोह गंगा पैदल दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचल दिया। जहाँ गाड़ी के टक्कर लगने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 13 गंभीर रूप से जख्मी हो गए है।
घायलों को सरकारी अस्पताल गढ़शंकर ले जाया गया जहां तीन और लोगों की मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल हुए पांच लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। मृतकों में राहुल (25), सुदेश पाल (48), रामो (15), गीता देवी (40), उन्नति (16) शामिल हैं। सभी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश और जिंदलपुर भादसों के रहने वाले हैं।
वही दूसरी तरफ बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे गढ़ीमानसोवाल की पहाड़ी में अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी। हादसे में जसवीर सिंह उर्फ जस्सी (27), हैरी (15) और सादा बाबा (65) की मौके पर मौत हो गई। जहां बुधवार सुबह हादसा हुआ, उससे कुछ ही दूरी पर देर रात हादसे में सात की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि वैसाखी (Vaisakhi) के अवसर पर श्रद्धालुओं ने ट्रॉली के पीछे पानी का टैंकर और उसके पीछे जनरेटर बांध रखा था। जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली पहाड़ी से नीचे उतरने लगी तो पीछे से पानी के टैंकर व जनरेटर का दबाव ट्रैक्टर पर पड़ा। इसी वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 100 फुट गहरी खाई में जा गिरा। जहा यह हादसा हो गया।