Ludhiana: भारत और कनाडा के बीच बढ़े तनाव को लेकर जहां अलग-अलग नेता अपनी राय दे रहे हैं, वहीं अब पंजाब क्रिश्चियन फेडरेशन (Punjab Christian Federation) के अध्यक्ष अल्बर्ट दुआ (Albert Dua) ने भी भारत का पक्ष लेते हुए कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजनीतिक फायदे के लिए भारत को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि बेशक जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ईसाई होने का दावा करते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि भारत और पंजाब में माहौल खराब होने के पीछे कनाडा के प्रधानमंत्री का हाथ है और जस्टिन ट्रूडो खुद अतीत में चर्चों का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए कर चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न धर्मों का गुलदस्ता है और उनके बीच भाईचारा है। लेकिन कनाडा के प्रधानमंत्री ऐसा बयान देकर सभी के भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ईसाई समुदाय हमेशा पंजाब और भारत का भला चाहता है और भाईचारे के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि ज्ञान का ऐसा खेल कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।