पुडुचेरी (Puducherry) में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सेंथिल कुमारन (Senthil Kumaran) की रविवार (26 मार्च) की रात्रि हत्या कर दी गई। जिस समय उनका मर्डर हुआ उस वक़्त वो एक दुकान पर चाय पी रहे थे। किसने उनकी हत्या की इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सेंथिल कुमारन (Senthil Kumaran) रविवार की रात्रि करीब 9 बजे विल्लियानूर-पुडुचेरी (Villianur-Puducherry) रोड पर सड़क के किनारे बनी एक दुकान पर बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं से बात करते हुए चाय पी रहे थे। इसी समय तीन बाइक पर सवार चेहरे ढँके सात हमलावर हथियारों के साथ आए। अज्ञात हमलावरों ने सेंथिल कुमारन (Senthil Kumaran) पर देशी बम फेंका और बाद में चाकू मारकर हत्या कर दी।
बीजेपी नेता सेंथिल कुमारन की हत्या की खबर फैलते ही घटनास्थल पर 500 से ज्यादा लोग जमा हो गए। एडीजीपी आनंद मोहन के साथ ही कई सीनियर अधिकारी पर मौके पर पहुँच गए। इसके बाद शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए काथिरगाम सरकारी हॉस्पिटल भेज दिया गया। सेंथिल कुमार पुडुचेरी (Puducherry) के गृह मंत्री नामचिवयम के दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। सेंथिल कुमारन पहले कॉन्ग्रेस में थे।
जिसके बाद नमचिवयम के साथ ही वे भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन किया है। पुलिस चाय की दुकान के आसपास के वीडियो फुटेज भी चेक कर रही है। वही, हत्या का क्या कारण है, अभी तक यह सामने नहीं आया है। 42 साल के सेंथिल कुमारन वह मंगलम निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी प्रभारी थे। इसके अलावा वे एक रियल स्टेट व्यवसायी भी थे।