पंजाबी गायक मूसेवाला के इंसाफ को लेकरआज गाँव मुसा में की जनसभा

0
93

पंजाबी गायक सुभदीप सिद्धू मूसेवाला (Punjabi singer Moosewala) के इंसाफ को लेकर आज गाँव मुसा में परिवार ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक इंसाफ नहीं मिला। इस दौरान शुभदीप सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ मिले। उन्होंने कहा कि सरकार सिद्धूमूसेवाला मामले को दबाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपने हक के लिए आवाज उठाता है, उसकी आवाज को दबाया जा रहा है और लगातार मामले दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब सरकार कोई नया ड्रामा खेल सकती है।

उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी इंक्वायरी की जाए वह किसी भी मामले में गलत नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि जालंधर की जिमनी चुनाव में जो भी सिद्धू मूसेवाला को प्यार करने वाला है, वह आम आदमी पार्टी को वोट ना डालें क्योंकि उन्हें पता चलना चाहिए कि इन्होंने पंजाब में कैसे काम किए हैं। इस दौरान सिद्धू मुसे वाले की माता चरण कौर ने कहा कि जो भी सिद्दू मूसेवाला से जुड़ा है, वो सिद्धू मूसेवाला की जस्टिस फॉर मुसेवाला की फोटो लगाकर उम्मीदवारों से सवाल करें और इन्हें बताए के सिद्धू मूसेवाला (Punjabi singer Moosewala) के साथ कितने लोग जुड़े हुए हैं। हर व्यक्ति अपने प्रोफाइल पर जस्टिस फार मुसे वाला की फोटो लगाएं। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का नाम हर शख्स के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि करण औजला के साथ जोड़ा जा रहा है। मैंने कहा कि मैं अपने बेटे के लिए इंसाफ मांग रही हूँ। उनका किसी के साथ कोई सम्बन्ध नहीं है।