राज्य सभा में Rajni Patil के निलंबन वापसी का प्रस्ताव किया गया मंजूर

बजट सत्र के दौरान कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल (Rajni Patil) को निलंबित किया गया था।

0
23

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल (Rajni Patil) के निलंबन को वापस लेने पर जल्द ही फैसला होने की खबर सामने आ रही है। अब राकेश सिन्हा (Rakesh Sinha) और सरोज पांडे (Saroj Pandey) ने रजनी पाटिल (Rajni Patil) के निलंबन वापसी का प्रस्ताव राज्य सभा में रखा। इसे स्वीकार कर लिया गया।

दरअसल, बजट सत्र में रजनी पाटिल (Rajni Patil) को निलंबित किया गया था। राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) इस बारे में जल्द निर्णय ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, विपक्षी दलों की ओर से इस बारे में फिर मांग उठाई गई है।

रजनी पाटिल (Rajni Patil) को बजट सत्र में निलंबित कर दिया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने सदन की कार्यवाही को अपने मोबाइल पर शूट कर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। बाद में उनके निलंबन को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक बजट सत्र के बाद भी बढ़ा दिया गया था।

सभापति ने नियम 266 और नियम 256 के तहत यह फैसला किया था। भारतीय जनता पार्टी सांसद जी वी एल नरसिम्हाराव (GVL Narasimha Rao) की शिकायत के बाद रजनी पाटिल (Rajni Patil) को 10 फरवरी को राज्य सभा से निलंबित किया गया था। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का विरोध करने वाले सांसदों का अपने मोबाइल से वीडियो बनाया था।