उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया जिले (Ballia district) में DM व SP के आदेशानुसार पुलिस ने गो तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की। पुलिस ने गो तस्कर की एक पिकअप और बाइक को जब्त किया है।

जानकारी के लिये बता दें कि 14 अगस्त 2022 को फेफना पुलिस (Phephna police) ने वाहन पर 8 गोवंशीय पशु के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। उस आरोपी की निशानदेही पर चुन्नू खान समेत कई लोगो पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी। DM के आदेश पर पुलिस ने मुख्य आरोपी चुन्नू खान की एक पिकअप और एक मोटर साइकिल कुर्क की है। जिसकी किमत 3 लाख 35 हजार रुपये बतायी जा रही है।