इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ‘जल ही जीवन है’ विषय पर कार्यक्रम हुआ आयोजित

राधाकृष्णन ने कहा कि, मोदी जी के नेतृत्व में भारत जल संचय और जल सरंक्षण का कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में प्राकृतिक सरंक्षण में विश्व को रास्ता दिखायेगा।

0
145

India International Center: नई दिल्ली में आज (18 अप्रैल) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र एवं युवा भारती ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पुर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के 96वें जन्मदिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (India International Center) में ‘जल ही जीवन है’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत जल संचय और जल सरंक्षण का कार्य कर रहा है। भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्राकृतिक सरंक्षण में विश्व को रास्ता दिखायेगा।”

वही इस कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ठ अतिथि उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह (Daya Shankar Singh) ने कहा कि, “उत्तर प्रदेश में जल संचय और जल संरक्षण के कार्य बहुत तेजी से चल रहे हैं और इस योजना के अंतर्गत योगी सरकार हर गांव हर घर में नल पहुंचा रही है। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर संजय शेरपुरिया ने नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र और वाईबीटी की प्रसंशा करते हुए कहा कि, “ऐसे समय में इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करना और सोचना ही बड़ी बात है। सरकार के साथ साथ हर नागरिक को जल संरक्षण के बारे में गंभीरता से सोचना होगा।”

India International Center

उनके अलावा राम बहादुर राय ने कहा कि, “पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राकृतिक संरक्षण के सोच पर शोधकार्य होगा।” इसके अलावा उन्होंने चंद्रशेखर जी के जीवन से जुडी कुछ घटनाओ के बारे में भी चर्चा किया। वही, इस अवसर पर वाइबीटी के अध्यक्ष पी एस प्रसाद, आईआईटी बॉम्बे के प्रोफ़ेसर राघव वर्मा , एस पी डब्ल्यू डी के सभापति कर्नल गौतम दास ने अपना वक्तव्य रखा। जिसका संचालन डॉक्टर स्वास्ति राव ने किया। जहाँ वाइबीटी के सचिव प्रो एच एन शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए पुर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी को युग पुरुष बताया।

नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र के सभापति प्रो जसीम मोहम्मद ने परिचयात्मक अभिभाषण में बताया कि, “संस्था विगत कई वर्षों से राष्ट्रनिर्माण हेतु शोध कार्य कर रही है और आने वाले समय में नमो केंद्र भारत के प्रत्येक जनपद में नागरिकों के सहयोग से नमो केन्द्र को स्थापित किए जायेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि, “संस्था ‘राष्ट्रीय महत्व का केन्द्र’ के दिशा में अपना शोध कर रहा है और करेगा। भारत के युवा पीढ़ी को मुख्यतौर पर जोड़ा जा रहा है।”

India International Center

इस क्रायक्रम में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश जी की शुभकामना संदेश को पढ़कर सुनाया गया। जल संरक्षण पर कार्य कर रहे पार्टी के मुखिया, पत्रकार एवं लोगो को राज्यपाल झारखंड द्वारा मोमेंटो और तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। वही, इस अवसर पर लेखक, पर्यावरणविद डॉक्टर संजय शेरपुरिया द्वारा लिखित जल प्रबंधन नामक पुस्तक एवं प्रो एच एन शर्मा द्वारा संकलन नरेंद्र मोदी के रेडियो में उद्बोधन कार्यक्रम ‘मन की बात’ दो भाग पुस्तक का विमोचन राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, पद्मश्री राम बहादुर राय ने संयुक्त रूप से किया।