निर्माता बनी सिंह ने किया भोजपुरी फिल्म ‘पटना की प्रिया’ का मुहूर्त

जिसमे लीड करेंगी पल्लवी गिरी, जल्द शुरू होगी शूटिंग।

0
215

Kaushambi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशाम्बी जिले (Kaushambi) में बिग बोल फ़िल्म प्रोडक्शन (Big Bol Film Production) के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म पटना की प्रिया (Patna Ki Priya) का मुहूर्त संम्पन्न हुआ। इस अवसर पर फ़िल्म के मुख्य कलाकार पल्लवी गिरी (Pallavi Giri) सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे। सब ने एक दूसरे को बधाई दी। फ़िल्म के निर्माता निर्देशक और लेखक बनी सिंह (Bani Singh) हैं तथा गीत भी बनी सिंह ने ही लिखें है। इस फ़िल्म के सभी गाने साफ-सुथरे एवं मधुर हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आएंगे। पटना की प्रिया (Patna Ki Priya) इस संगीतमय, रोमांटिक व परिवारिक फ़िल्म हैं, जो एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) व बिहार (Bihar) की खूबसूरत वादियों में शूटिंग बहुत जल्द शुरू होगी। कौशांबी जिले (Kaushambi district) में भी शूटिंग किए जाने की प्रबल संभावना है।

गौरतलब है कि अपनी कई फिल्मों व एल्बमों से युवा दिलों पर अमिट छाप छोड़कर अब पल्लवी गिरी (Pallavi Giri) फिर सुर्खियां बटोर रही है। इनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली है। वहीं इनकी नई भोजपुरी फ़िल्म पटना की प्रिया (Patna Ki Priya) की भी चर्चा जोरों पर है।

निर्माता निर्देशक बनी सिंह (Bani Singh) ने बताया है कि फ़िल्म की कहानी बहुत अच्छी है जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। हमने इसमें अश्लीलता का जिक्र भी नहीं किया है। फ़िल्म एक साफ सुथरी व पारिवारिक फिल्म है। पटना की प्रिया सच्ची घटना पर आधारित है। अभी हीरो की तलाश जारी है। वहीं इस फ़िल्म को रामजीवन यादव (Ramjeevan Yadav) कैमरे में कैद करेंगे। प्रोडक्शन मैनेजर चंदन बिहारी यादव (Chandan Bihari Yadav) है व एडिटर राहुल राज (Rahul Raj) कोरियोग्राफर दीपक चौधरी हैं। पी आर ओ कुलदीप चौरसिया है एवं असिस्टेंट डायरेक्टर जानवी प्रजापति और मैनेजर तेजवीर सिंह और एडिटर राहुल राज है व अन्य टीम का चयन प्रक्रिया जारी है। बात करें कलाकारों की तो पल्लवी गिरी, देवराज देवा, अतुल पहलवान व अन्य कलाकार नजर आएंगे। हीरो व अन्य कलाकारों की कॉस्टिंग चल रही हैं।