प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में आया प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम

रॉबर्ट वाड्रा के साथ-साथ पहली बार प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

0
58

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) इन दिनों काफी सक्रीय है, जहाँ आये दिन एक के बाद एक जगह ईडी के छापे पड़ रहे है। वही अबतक ईडी ने कई जगहों पर छापे डाल चुकी है, जिसमे कई लोग गिरफ्तार भी हो चुके है। अब इस बीच प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी के चार्जशीट में पहली बार प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के नाम का भी जिक्र हुआ है।

रॉबर्ट वाड्रा के साथ-साथ पहली बार प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। जानकारी के अनुसार, सीसी थंपी और सुमित चड्ढा के खिलाफ दर्ज चार्जशीट में प्रियंका गाँधी के नाम का जिक्र है। जांच में पता चला कि रॉबर्ट वाड्रा और थंपी के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी फरीदाबाद में जमीन खरीदी थी। इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) विवादों से दूर थीं।

प्रियंका गाँधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा हालांकि बतौर आरोपी नहीं है। साल 2005-2006 के बीच फरीदाबाद के अमीपुर गांव में एच एल पाहवा (थंपी के करीबी) प्रोपर्टी डीलर के जरिये रॉबर्ट वाड्रा ने खरीदी थी, करीब 40.8 एकड़ जमीन, जिसे दिसंबर साल 2010 में पाहवा को ही वापस बेच दिया था।

इसी तरह प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के नाम पर भी इसी अमीपुर गांव में साल अप्रैल 2006 में खरीदी गई जिसे फरवरी 2010 में पाहवा को ही वापस बेच दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, पाहवा थंपी का बेहद करीबी है, इसी अमीपुर गांव में थंपी को भी जमीन पाहवा ने ही ख़रीदवाई थी। थंपी-वाड्रा के बीच के फाइनांशियल कनेक्शन की जाँच के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम सामने आया है।