लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के छठे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। दिल्ली में भी आज सातों सीटों पर वोटिंग है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की बेटी मिराया ने भी आज पहली बार वोट डाला है। इस दौरान उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें।
मिराया ने अपने माता-पिता और भाई रेहान राजीव वाड्रा के साथ नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में लोधी रोड पर स्थित एक वोटिंग केंद्र पर वोट डाला। इस दौरान मिराया ने कहा, ‘युवाओं के लिए मेरा एकमात्र संदेश है कि बाहर आएं और मतदान करें। बदलाव लाना हमारा काम है इसलिए हमें बाहर आकर ऐसा करने की जरूरत है।’
उन्होंने पहली बार वोट किया है। वहीं रेहान राजीव वाड्रा ने कहा, ‘यहां गर्मी है, हमें सीधे बदलाव लाने और लोकतंत्र में भाग लेने का यह मौका पांच साल में मिलता है। इसलिए सभी को बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए।’ प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि लोगों को आगे आना चाहिए और बदलाव के लिए वोट करना चाहिए।