Lok Sabha से अधीर रंजन निलंबन के मसले पर विशेषाधिकार समिति की आज बैठक

Lok Sabha में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के मसले पर सदन की विशेषाधिकार समिति की आज पहली बैठक होने जा रही है।

0
32

Lok Sabha में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) के निलंबन के मसले पर सदन की विशेषाधिकार समिति की आज पहली बैठक होने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) के निलंबन मसले पर बुलाई गई मीटिंग में विशेषाधिकार समिति तमाम घटनाक्रम पर चर्चा करने के बाद यह तय करेगी कि इसमें सुनवाई की प्रक्रिया कैसे शुरू की जाए और अगली मीटिंग में किन-किन को बुलाया जाए।

आपको बता दें कि, संसद के मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर लोक सभा में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बारे में अपशब्दों का उपयोग करने पर 10 अगस्त को सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) को सदन से निलंबित करते हुए उनके मामले को सदन की विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया था।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी (Pralhad Joshi) द्वारा 10 अगस्त को ही लोकसभा में पेश किए गए प्रस्ताव को सदन द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने उसी दिन अधीर रंजन चौधरी द्वारा सदन में लगातार किए जा रहे व्यवहार की जांच का मामला सदन की विशेषाधिकार समिति को भेजते हुए समिति की रिपोर्ट आने तक उन्हें सदन से ससपेंड करने की घोषणा कर दी थी।