Adhir Ranjan के निलंबन मामले में प्रिवलेज कमिटी की 18 अगस्‍त को मीटिंग

कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर बोलते समय अपनी टिप्‍पणियों को लेकर लोकसभा से निलंबित कर दिया गया था।

0
34

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) के खिलाफ शिकायत पर संसद की विशेषाधिकार समिति की शुक्रवार (18 अगस्त ) को दोपहर साढ़े 12 बजे बैठक होगी। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) को अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर बोलते समय अपनी टिप्‍पणियों को लेकर लोकसभा से निलंबित कर दिया गया था।

विशेषाधिकार समिति की इस बैठक में अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) को नहीं बुलाया जाएगा। लोकसभा सचिवालय के बुलेटिन में विशेषाधिकार समिति की बैठक के एजेंडे से यह जानकारी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान इस पर चर्चा की जाएगी कि अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मामले में कैसे आगे बढ़ा जाए।

इसमें कहा गया है, ‘सदन और आसन का निरादर करते हुए सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा जानबूझकर और बार- बार किये जाने वाले अशोभनीय आचरण के मद्देनजर 10 अगस्त 2023 से सदन की सेवाओं से उन्हें निलंबित किये जाने के प्रस्ताव पर 18 अगस्त को चर्चा की जायेगी।’

इस मामले की आगे जांच और सदन को रिपोर्ट करने के लिए विशेषाधिकार समिति को सौंपा गया है। बीजेपी सांसद सुनील कुमार सिंह विशेषाधिकार समिति के अध्‍यक्ष हैं। अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) के साथ ही स्‍पीकर ने बलिया से बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह के व्यवहार पर भी आपत्ति जताई थी। हालांकि वीरेंद्र सिंह ने माफी मांग ली थी, लिहाजा उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं अधीर रंजन चौधरी को निलंबित कर दिया गया था।

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इससे जुड़ा एक प्रस्ताव लोकसभा में पेश किया था जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दी थी। इससे पहले, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के सदस्य सदन से बहिर्गमन कर चुके थे।