मथुरा में प्राइवेट गार्ड की चाकू गोदकर हत्या

साइट पर जब तीसरी नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करने के लिए दूसरा चौकीदार योगेश पहुंचा तो उसने मोतीलाल को खून से लथपथ देखा।

0
28
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के मथुरा क्षेत्र में एक नवनिर्मित कॉलोनी में एक गार्ड की चाकू मारकर हत्या से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और साक्ष्य जुटाए। वारदात की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, वहीं एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि परिजनों ने हत्या की वजह पुरानी रंजिश जताई है, लेकिन फिर भी घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।

दरअसल मामला मथुरा के थाना जैंत इलाके की नव विकसित कॉलोनी का बताया जा रहा है। यहां चौमुंहा से बढ़ौता जाने वाले रोड पर दिल्ली के बिल्डर महेंद्र सिंह द्वारा मंजिल एवोद के नाम से एक कॉलोनी विकसित की जा रही है। इस कॉलोनी में बरसाना के गांव नरहा के रहने वाले मोतीलाल चौकीदारी करते थे। गुरुवार की देर शाम मोतीलाल का शव कॉलोनी के ऑफिस के गेट के बाहर पड़ा मिला।

तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई

साइट पर जब तीसरी नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करने के लिए दूसरा चौकीदार योगेश पहुंचा तो उसने मोतीलाल को खून से लथपथ देखा। मोतीलाल को खून से लथपथ देख योगेश ने तत्काल इसकी सूचना बिल्डर महेंद्र को दी। बिल्डर महेंद्र ने इसकी जानकारी मोतीलाल के परिवार वालों और पुलिस को दी। वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी सहित इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके पर पहुंचे एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मोतीलाल को अस्पताल भेजा गया था। जहां उनको मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मुकद्दमा दर्ज कर जल्द वारदात का खुलासा किया जायेगा।

पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका

वारदात की जानकारी मिलते ही मोतीलाल का भाई भूरी सिंह और अन्य परिवारिजन मौके पर पहुंच गए जिसके बाद पुलिस ने शव को पहले अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने पर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के भाई भूरी सिंह ने बताया कि उनकी गांव में चुनावी रंजिश चल रही है ऐसे में संभावना है कि इसी में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।