प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन से हर मौके पर उनसे आशीर्वाद लेने जाते है| वहीं, इन्हे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है| जिसमे बताया जा रहा है कि, अचानक उनकी माँ की तबियत खराब हो गयी है| ऐसे में उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। अस्पताल के डॉक्टर्स लगातार उनके स्वास्थ्य का चेकअप कर रहे है। कुछ देर में प्रधानमंत्री अहमदाबाद के हॉस्पिटल में पहुंचने वाले है|
वही, यूएन मेहता हॉस्पिटल के बाहर मीडिया कर्मी भी मौजूद है| गुजरात के मुख्य मंत्री भूपेंद्र पटेल के प्रधान सचिव के कैलाशनाथन भी हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को देखने गए हुए है| प्रधानमंत्री की मां हीराबेन 18 जून को 100 साल की हुई थीं। उस वक्त पीएम मोदी मां के पास गांधीनगर स्थित घर गए थे। पीएम ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर उन्हें समर्पित एक ब्लॉग भी लिखा था|
प्रधानमंत्री की माँ अहमदाबाद के हॉस्पिटल में हुई भर्ती
उनकी माँ इससे पहले भी अहमदाबाद हॉस्पिटल में चेकअप के लिए जा चुकी है| यूएन मेहता अस्पताल अहमदाबाद का काफी बड़ा और उच्च तकनीक से लैस हॉस्पिटल है। चुनावों से ठीक पहले पीएम मोदी ने इस अस्पताल का दौरा किया था। यहां उन्होंने मरीजों के लिए कई नई सुविधाओं को भी बढ़ाया था | गुजरात विधानसभा चुनाव जितने के बाद भी प्रधानमंत्री अपनी मां से मिलने गए थे।
अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे प्रधानमंत्री अपनी मां के पास गांधीनगर पहुंचे थे। यहां पर मां हीराबेन के साथ पीएम मोदी करीब 45 मिनट तक रुके थे| वहीं, अब उनकी तबियत अचानक खराब होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है| जिनसे मिलने थोड़ी देर में प्रधानमंत्री पहुंचने वाले है|