प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी में करेंगे स्वर्वेद मंदिर का लोकार्पण

वाराणसी के नमो घाट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिल संगमम ट्रेन को हरी झंडी दिखायी।

0
70

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर है। कल वाराणसी पहुँचने पर प्रधानमंत्री का फूलो से स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसी क्रम में आज मोदी जी आज काशी में 20 साल में बनकर तैयार हुए स्वर्वेद मंदिर का लोकार्पण करके लोगों से संवाद करेंगे। 18 सितंबर को प्रधानमंत्री स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

इस दौरान 25000 कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ भी होगा। इसमें मंदिर से जुड़े तीन लाख श्रद्धालु शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बंगाल, असम, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश प्रांतों के अलावा इटली, जर्मनी, कनाडा, सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया अमेरिका देशों से शामिल
होंगे।

7 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे पीएम

पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज काशी में 19 हजार 155 करोड़ रुपए की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 12578.91 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण, जबकि 6575.61 करोड़ के 14 प्रोजेक्ट का शुभारंभ शामिल है।

प्रधानमंत्री ने तमिल संगमम को दिखायी हरी झंडी

दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के बाद रविवार की शाम अपने दूसरे कार्यक्रम काशी तमिल संगमम 2.0 (द्वितीय संस्करण) का उद्घाटन किया। इस मौके पर काशी और कन्याकुमारी को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई ट्रेन की सौगात दी। वाराणसी के नमो घाट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिल संगमम नाम की नई ट्रेन को हरी झंडी दिखायी।

16367/16368 बनारस – कन्याकुमारी – बनारस काशी तमिल संगमम साप्ताहिक एक्सप्रेस पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर रुकते हुए गंतव्य को जाएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाए जाने के पश्चात कन्याकुमारी से शाम 17:30 बजे काशी तमिल संगमम ट्रेन प्रस्थान करने के साथ यह ट्रेन मंगलवार की रात 23:35 मिनट पर बनारस पहुंचेगी।