प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से शुरू हुए (DGP Conference) पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षकों के तीन दिन के अखिल भारतीय सम्मेलन में शनिवार और रविवार को हिस्सा लेंगे। 20 से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाला यह सम्मेलन हाईब्रिड फॉर्मैट में होगा।
इस सम्मेलन का आयोजन राजधानी दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agricultural Research Institute) में हो रहा है। इस सम्मेलन में साइबर अपराध, मादक पदार्थों के खिलाफ जंग, आतंकवाद से निपटने की चुनौतियों और वामपंथी उग्रवाद सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
100 प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे
इस सम्मेलन का आयोजन डिजिटल माध्यम से किया जा रहा है| इसमें राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के DGP, केंद्रीय सशस्त्र बलों व केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुखों सहित लगभग 100 प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे, जबकि बाकी लोग डिजिटल मिडियम से जुड़ेंगे।
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से ही DGP Conference में गहरी दिलचस्पी लेते रहे हैं। PMO ने कहा कि 2014 से प्रधानमंत्री डीजीपी सम्मेलन में गहरी दिलचस्पी लेते रहे हैं और पहले के प्रधानमंत्रियों की प्रतीकात्मक उपस्थिति के विपरीत वह सम्मेलन के सभी प्रमुख सत्रों में बैठते हैं।
PMO ने कहा, “प्रधानमंत्री न केवल सभी सुझावों को धैर्यपूर्वक सुनते हैं, बल्कि स्वतंत्र और अनौपचारिक चर्चाओं को भी प्रोत्साहित करते हैं, ताकि नए विचार सामने आ सकें।” उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 से ही पूरे देश में वार्षिक DGP Conference का आयोजन किए जाने को भी प्रोत्साहित किया है।”