Varanasi: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने ट्वीट कर जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 9 संकल्पों को अपनाने का आग्रह किया है। आइये जाने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ये 9 संकल्प कौन-कौन से है:-
- 1- पानी की बूंद-बूंद बचाइए और जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करिए।
- 2 – गांव-गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेन देन के प्रति जागरूक करिए।
- 3 – अपने गांव, शहर, मोहल्ले को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के लिए काम करिए।
- 4 – जितना हो सके आप लोकल को, स्थानीय प्रोडक्ट को प्रमोट करिए, मेड इन इंडिया उत्पादों का ही प्रयोग कीजिए।
- 5 – जितना हो सके, पहले अपने देश को देखिए, अपने देश में घूमिए।
- 6 – प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करिए।
- 7 – मिलेट्स यानी श्री अन्न को अपने जीवन में शामिल करिए, इसका खूब प्रचार-प्रसार करिए।
- 8 – फिटनेस योग हो, स्पोर्ट्स हो, उसे भी अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाइए।
- 9 – कम से कम एक गरीब परिवार का संबल बनिए, उसकी मदद कीजिए। ये भारत में गरीबी दूर करने के लिए जरूरी है।