प्रधानमंत्री मोदी ने पटना के गुरुद्वारे में किये दर्शन

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के तहत रविवार की शाम बिहार की राजधानी पटना में एक शानदार और भव्य रोड शो किया।

0
29

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में दर्शन करने के बाद सेवा की। पीएम नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) इस दौरान गुरुद्वारा पटना साहिब में लंगर परोसते नजर आए। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के तहत रविवार की शाम बिहार की राजधानी पटना में एक शानदार और भव्य रोड शो किया। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी फूलों से सजे रथ की शक्ल में बने भगवा रंग के वाहन पर खड़े होकर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) अपने बिहार के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सोमवार की सुबह गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पहुंचे और हाजिरी लगाई। इस दौरान प्रधानमंत्री केसरिया रंग की पगड़ी बांधे नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी ने हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका और लंगर में सेवा की। इस दौरान गुरुघर की मर्यादा के अनुकूल प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। प्रबंधक कमेटी की ओर से पहले से ही उनके आगमन को लेकर विशेष तैयारी की गई थी।