प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज असम दौरे पर हैं। जहां उन्होंने राज्य को 14 हजार 300 करोड़ रुपये की सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर भारत को पहला AIIMS और तीन मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि, पिछले 9 वर्षों में नॉर्थ ईस्ट की कनेक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा हुई है। आज जो भी यहां आता है, वह यहां की तारीफ किए बिना नहीं रहता। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, यहां पर सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया गया है। यहां पर एजुकेशन और मेडिकल क्षेत्र में काफी काम किया गया है। आज यहां पर एक एम्स और तीन मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला।
वर्तमान सरकार सेवा भाव से काम कर रही है: पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, उत्तर पूर्व के विकास की चर्चा पर कुछ लोगों को तकलीफ होती है। इन लोगों को क्रेडिट की चिंता होती है। क्रेडिट के भूखे लोगों को नॉर्थ ईस्ट दूर लगता था। एक परायेपन का भाव उन्होंने ही पैदा किया। पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान सरकार सेवा भाव से काम कर रही है।
दिल्ली का एम्स 50 के दशक में बना था: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, दिल्ली का एम्स 50 के दशक में बना था। देश के कोने-कोने से लोग आकर इलाज कराते थे। अटल जी की सरकार ने इस बारे प्रयास किया कि अन्य जगहों पर एम्स खोले जाएं, लेकिन बाद में सब ठप पड़ गया। जो एम्स खोले गए वे सुविधा के अभाव में काम कर रहे थे। हमने 15 एम्स पर काम किया। पहले की सरकारों की नीतियों की वजह से हमारे यहां डॉक्टरों और मेडिकल प्रोफेशनलों की कमी रही है। यह कमी क्वालिटी हेल्थ सर्विस का रोड़ा थी इसलिए वर्तमान सरकार ने मेडिकल इंफ्रास्ट्रकचर और प्रोफेशनल बढ़ाने पर काम किया है।
हमने भारतीय भाषाओं में मेडिकल की शिक्षा चालू की है: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 2014 से पहले 10 सालों में 150 मेडिकल कॉलेज बने, लेकिन हमारी सरकार में 300 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज बने हैं। मेडिकल कॉलेजों में सीटों को काफी बढ़ाया गया है। हमने भारतीय भाषाओं में मेडिकल की शिक्षा चालू की है ताकि दूरदराज के लोग शिक्षा ले सकें। नीति नीयत और निष्ठा किसी स्वार्थ से नहीं, बल्कि राष्ट्र प्रथम और देशवासी प्रथम की नीति से काम होता है। इलाज के लिए दूर न जाना पड़े, गरीब को इलाज के लिए परेशान न होना पड़े इसलिए लिए योजना बनाई गई।
मुफ्त डायलिसिस की सुविधा भी लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है:पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना के बारे में लोगों को बताया और इलाज में काम आने वाली दवाइयों के लिए जनऔषधि योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने प्रिवेंटियर हेल्थकेयर पर भी जोर दिया ताकि लोग बीमार कम हों। मुफ्त डायलिसिस की सुविधा भी लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है। असम के 1 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड देने की योजना पर काम हो रहा है। पहले की सरकारों और वर्तमान सरकार के समय में स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी फर्क होने की बात लोग बताते हैं।
तीन मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री ने किया लोकार्पण
बता दे कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया और आयुष्मान अभियान की भी शुरुआत भी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट’, पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाले ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल और शिवसागर के ‘रंग घर’ के सौंदर्यीकरण कार्य की आधारशिला भी रखी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे की पांच परियोजनाओं को राष्ट्र भी समर्पित किया।