प्रधानमंत्री मोदी ने जो बाइडेन की पत्नी को दिया विशेष उपहार

जिल बाइडेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लैब में विकसित 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड उपहार स्वरूप भेंट किया है।

1
30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से मुलाकात की। राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और उनकी पत्नी जिल बाइडेन (Jill Biden) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का भव्य स्वागत किया। इस दौरान उपहारों का आदान-प्रदान भी हुआ। अमेरिका की फर्स्ट लेडी डॉ. जिल बाइडेन (Jill Biden) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लैब में विकसित 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड उपहार स्वरूप भेंट किया है। यह डायमंड पर्यावरण के अनुकूल भी है, क्योंकि इसके निर्माण में सौर और पवन ऊर्जा जैसे पर्यावरण के अनुकूल संसाधनों का उपयोग किया गया है।

इस ग्रीन डायमंड को अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके बेहद सटीकता के साथ तराशा गया है। इसकी खासियत है कि, यह प्रति कैरेट केवल 0.028 ग्राम कार्बन उत्सर्जित करता है और जेमोलॉजिकल लैब, आईजीआई द्वारा प्रमाणित है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पपीयर माचे भी गिफ्ट किया है। पपीयर माचे वह बक्सा है जिसमें हरा हीरा रखा जाता है। इसे कार-ए-कलमदानी के रूप में जाना जाता है। कश्मीर में इसे कुशल कारीगरों द्वारा कागज की लुगदी और नक़्क़ाशी के साथ तैयार किया जाता है।

वहीं, जो बाइडेन (Joe Biden) और जिल बाइडेन (Jill Biden) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को 20वीं सदी की शुरुआत की एक हस्तनिर्मित, प्राचीन अमेरिकी पुस्तक गैली भेंट की। इसके साथ ही एक विंटेज अमेरिकी कैमरा भी गिफ्ट किया। कैमरे के साथ जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे के पेटेंट का एक अभिलेखीय प्रिंट और अमेरिकी वन्यजीव फोटोग्राफी की एक किताब भी है। वहीं जिल बाइडेन (Jill Biden) ने पीएम मोदी को एक किताब ‘कलेक्टेड पोयम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट’ का प्रथम संस्करण गिफ्ट किया।

Comments are closed.